बुधवार, 23 नवंबर 2016

MISC

भारतीय संविधान एक ऐसा राजनैतिक हथियार है , जिसे अगर लागू करने वालों की नीयत में खोट आये तो पूर्ण रूप से भारत लोक हितकारी देश बन सकता है । भारतीय संविधान पूर्ण रूप से सशक्त नीति -निर्देशक , धर्मनिरपेक्ष , लोकतान्त्रिक व्यवस्था स्थापित करने वाला है ।

1 . एक किसान एक एकड़ में कितना गन्ना पैदा करता है ?
2  एक क्विन्टल गन्ने में कितनी चिन्नी बनती है ?
3 . कितना शीरा बनता है ?
4 . कितनी खोही बनती है ?
5 . इनसे आगे एक किलो शीरा से एक दारू की बोतल बनती है ।
6 . इसी प्रकार खोही से कापी पेन्सिल और बिजली बनती है ।
क्या कोई किताब है ऐसी जिसमें इसका पूरा हिसाब किया गया हो ?
1992 में पानीपत की चौथी लड़ाई नाम से साक्षरता अभियान में ये सवाल लोगों ने उठाये थे ।
तब से उस किताब को ढूंढ रहा हूँ ? आपके पास हो तो एक कापी मुझे भी भेजना जी ।
मैंने दो साल वहां काम किया था 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें