हरयाणा विज्ञानं मंच एग्रीकल्चर कोर ग्रुप की मीटिंग डाक्टर महावीर नरवाल की अधक़स्ता में हुई । दिल्ली से साथी दिनेश अबरोल और विक्रम ने हिस्सेदारी की । राजेंदर सिंह ADO ,बलजीत भयान जिला हिसार , सतबीर नागल सचीव हरयाणा विज्ञानं मंच , साथी इंदरजीत AIKS ,सोहन दास सचिव हरयाणा ज्ञान विज्ञानं समिति , डाक्टर आर.एस. दहिया अधयक्ष हरयाणा ज्ञान विज्ञानं समिति , सुनील कुमार प्राध्यापक और अमन लेक्चरर फिज़िक्स ने हिस्सेदारी की । 4 बिन्दूओं पर बातचीत हुई ।
1 बीज का कार्यक्रम --अपना गाँव अपना बीज के लिए करनाल जिले के जोरा गाँव के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा हुई ।
2 पशुपालन के क्षेत्र में जोर गाँव में एक कैटल शेड बनाने पर बातचीत की गयी ।
3 कीट साक्षरता कक्षा -- बलजीत भयान ने विस्तार से बताया । यह प्रयोग हिसार जिले के जेवरा गाँव में शुरू किया गया है और प्रत्येक गुरूवार (thursday ) वहां कीट पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है । इसमें जींद जिले की निडाना कीट पाठशाला के किसान रिसोर्स परसन के रूप में जाते हैं ।
4 कृषि क्षेत्र के बारे चार क्षेत्रों में दो दो गाव में सर्वे किया जाये इसके भिन्न भिन्न पहलूओं पर भी काफी गहन विचार विमर्श किया गया ।
5. हरयाणा के स्तर पर कृषि क्षेत्र पर एक स्टेटस पेपर तयार करने की जिम्मेवारी डाक्टर महावीर नरवाल को दी गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें