आज 12 बजे किशन पुरा गॉवों के बुजुर्गों से और चौपाल
की मैनजमेंट कमेटी से विस्तार से बातचीत हुई और तय
किया कि चौपाल में फ्री ओ पी डी मंगलवार और शुक्रवार
को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलायी जाएगी ।
डा रणबीर सिंह दहिया रिटायर्ड सर्जन पी जी आई एम एस ,
डा ओम प्रकाश लठवाल रिटायर्ड मेडिकल सुपरिंटेंडेंट पी जी
आई एम एस व श्री आजाद सिवाच सेवानिवृत फार्मासिस्ट
अपनी सेवाएं इस फ्री ओ पी डी में निरंतर देंगे ।
जान स्वास्थ्य अभियान हरयाणा ------- हरयाणा ज्ञान विज्ञानं समिति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें