एक अनुभव
बहुत सी कंपनियों के मैडीकल रिप्रेजेंटेटिव से बात होती थी कि आप की कंपनी जो कमीशन दवाई लिखने के बदले डाक्टर को देती है वह मुझे नहीं चाहिए मेरे मरीज को उतनी सस्ती दवाई दे दो मगर 37 साल के समय में एक भी कंपनी मरीज की मदद को नहीं आई । एक दवाई की कीमत 16000 है (MRP ). मेरे पास इ मेल है उस कंपनी का जो यही दवाई 1200 + taxes (1600 ) में देने को तैयार थी । MRP और सेल प्राइस में इतना गैप क्यूँ ??सरकार तय करती है किस तरीके से कितना कमीशन खाकर ??? लोगों को चुनाव में पूछना चाहिए । अब 108 दवाईयां और भी मंहंगी हो जाएंगी । अच्छे दिन आ रहे हैं थोड़ा और इंतज़ार करो ।
बहुत सी कंपनियों के मैडीकल रिप्रेजेंटेटिव से बात होती थी कि आप की कंपनी जो कमीशन दवाई लिखने के बदले डाक्टर को देती है वह मुझे नहीं चाहिए मेरे मरीज को उतनी सस्ती दवाई दे दो मगर 37 साल के समय में एक भी कंपनी मरीज की मदद को नहीं आई । एक दवाई की कीमत 16000 है (MRP ). मेरे पास इ मेल है उस कंपनी का जो यही दवाई 1200 + taxes (1600 ) में देने को तैयार थी । MRP और सेल प्राइस में इतना गैप क्यूँ ??सरकार तय करती है किस तरीके से कितना कमीशन खाकर ??? लोगों को चुनाव में पूछना चाहिए । अब 108 दवाईयां और भी मंहंगी हो जाएंगी । अच्छे दिन आ रहे हैं थोड़ा और इंतज़ार करो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें