आज का कड़ुआ सच
दरअसल मानवीय प्राथमिकताओं के भयावह असंतुलन से नजरें चुराकर ही आप आज की दुनिया में तथाकथित वैश्वीकरण उदारीकरण व् निजीकरण की हिमायत कर सकते हैं । साधनों की इन भयावह विषमताओं और पूंजी पर बहुराष्ट्रीय दानवों के बढ़ते शिकंजे के चलते क्या इस दुनिया के लिए अपनी समूची जनसंख्या के लिए भेद भाव लाये एक बड़े परिवार की तरह खिलाना पिलाना और पोषित करना सम्भव है ?सांस्कृतिक और आर्थिक खाई को पाटने की रामबाण दवाई हैं ये तीन शब्द । इस रामबाण दवाई ने रिएक्शन करना ही था और यह कर दिया और बेचैनी पैदा हुई जिसको आज दक्षिण पंथी ताकतों ने बखूबी भुना लिया है । अभी देखना है और लड़ना है ।
दरअसल मानवीय प्राथमिकताओं के भयावह असंतुलन से नजरें चुराकर ही आप आज की दुनिया में तथाकथित वैश्वीकरण उदारीकरण व् निजीकरण की हिमायत कर सकते हैं । साधनों की इन भयावह विषमताओं और पूंजी पर बहुराष्ट्रीय दानवों के बढ़ते शिकंजे के चलते क्या इस दुनिया के लिए अपनी समूची जनसंख्या के लिए भेद भाव लाये एक बड़े परिवार की तरह खिलाना पिलाना और पोषित करना सम्भव है ?सांस्कृतिक और आर्थिक खाई को पाटने की रामबाण दवाई हैं ये तीन शब्द । इस रामबाण दवाई ने रिएक्शन करना ही था और यह कर दिया और बेचैनी पैदा हुई जिसको आज दक्षिण पंथी ताकतों ने बखूबी भुना लिया है । अभी देखना है और लड़ना है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें