रविवार, 14 सितंबर 2014

AISA KYON

---आपकी ज़िन्दगी बस यूँ ही नहीं घट जाती. चाहे आप जानते हों या नहीं ये आपही के द्वारा डिजाईन की जाती है. आखिरकार आप ही अपने विकल्प चुनते हैं. आप खुशियाँ चुनते हैं . आप दुःख चुनते हैं.आप निश्चितता चुनते हैं. आप अपनी अनिश्चितता चुनते हैं.आप अपनी सफलता चुनते हैं. आप अपनी असफलता चुनते हैं.आप साहस चुनते हैं.आप डर चुनते हैं.इतना याद रखिये कि हर एक क्षणहर एक परिस्थिति आपको एक नया विकल्प देती है.और ऐसे में आपके पास हमेशा ये अपॉरचुनिटी  होती है कि आप चीजों को अलग तेरीके से करें और अपने लिए और पोजिटिव रिजल्ट प्रॉड्यूस  करें. ---
मगर एक बात साथ और भी है की ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो ऐसा कर पाते  हैं ?? क्या बाकि करना नहीं चाहते या और गहरी बातें हैं इसके पीछे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें