स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा के जन्म दिवस के मौके पर
सेमिनार
सेमिनार
आज का किसान आंदोलन और चुनौतियाँ
स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा के जन्म दिवस के मौके पर सेमिनार में डाक्टर रणबीर सिंह दहिया , कॉमरेड इंदरजीत सिंह , भूतपूर्व एम एल ए चौधरी बलबीर सिंह ग्रेवाल ,महेश शर्मा जी ग्राण्ड सन ऑफ पंडित नेकी राम शर्मा जी , बलबीर शर्मा जी दामाद , मैडम उर्मिल शर्मा पौती , मैडम पुष्पा शर्मा प्रिंसिपल -पौती , बृजेश कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट - पौता चौधरी लाजपत राय व अन्य गण मान्य व्यक्तियों और महिलाओं ने हिस्सेदारी की और उनके संघर्षशील जीवन के विभिन पक्षों पर प्रकाश डालते हुए उनको याद किया । 7 सितम्बर 1887 को केलंगा गाँव में उनका जनम हुआ । वे फ्रीडम फाइटर थे और समाज सुधारक थे ॥ बेजोड़ विवाह , छुआ छूत , जाति प्रथा ,विधवाओं की दुर्दशा , पर्दा प्रथा , बाल विवाह , ब्याह शादियों फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों के खिलाफ गाँव गॉंव जाकर जनता को लामबंद किया । होम रूल आंदोलन 1916 से 18 में उनका नाम हमेशा याद किया जायेगा । उन्होंने अंग्रेजों का डट कर विरोध किया । कुल मिलाकर 9 बार गिरफ्तार किया गया उनको । 2200 दिन पंजाब की जेलों में रहे । 250 दिन कठोर कारावास के हैं । किसान सभा का गठन किया और संघर्ष किया । जून 1956 में हमारा साथ छोड़ गए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें