रविवार, 7 सितंबर 2014

तोहफे



हरयाणा में एक तरफ  तो विकास के लम्बे चौड़े दावे  किये जा रहे हैं परन्तु दूसरी और रोजगार ,शिक्षा -स्वास्थ्य , आवास ,भोजन   बुनियादी जरूरतों  से वंचित आदमी की दशा बद से बदतर होती जा रही है । जिंदगी  की सभी जरूरी चीजों की कमर तोड़ मंहगाई से उसका जीना दूभर हो गया है । जन मोर्चों ने लम्बे संघर्षों से नरेगा , खाद्य सुरक्षा अधिकार , शिक्षा अधिकार  जैसे जो कानून बनवाए हैं आज  उन पर खतरा मंडरा रहा है । सब्सिडी  खैरात के रूप में प्रचारित करके अनाज , खाद , बीज , डीजल , गैस आदि  पर से सरकार खर्चा घटा रही है । लेकिन बड़े पूंजीपतियों और विदेशी कंपनियों को पहले मनमोहन सरकार और अब मोदी सरकार लाखों करोड़ रूपये की रियायतों के तोहफे दे रही  है.  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें