रविवार, 18 सितंबर 2016

जन शिक्षा अधिकार मंच की मीटिंग प्रभात भवन में सुबह 11 बजे से शाम 3  बजे तक हुई । जिसकी   अध्यक्षता प्रमोद गौरी ने की और जे एस सांगवान जी ने संचालन किया ।  जन अधिकार सम्मलेन की समीक्षा की गई और भावी योजना पर चर्चा की । 2 अक्टूबर को सिरसा जिले का ,23 सितंबर को फतेहाबाद जिले का और 23 अक्टूबर को जींद जिले का सम्मलेन आयोजित करने का सुझाव आया । इसके अलावा एक कोर ग्रुप का गठन भी किया गया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें