मंगलवार, 13 सितंबर 2016

बेटी बचाने और पढाने के अभियान

बेटी बचाने और पढाने के अभियान की शुरुआत हरियाणा से हुई , महिलाओं के प्रति अपराध चिंता का विषय , 2015 में 204 गैंगरेप
    सामूहिक दुष्कर्म के मामले में देश में चौथे नंबर पर हरियाणा । इससे आगे उत्तरप्रदेश,राजस्थान और मध्यप्रदेश हैं जो आबादी के हिसाब से काफी बड़े हैं ।आबादी के हिसाब से औसत निकाला जाये तो हरियाणा में गैंग रेप की वारदात पूरे देश में सबसे ज्यादा हो रही हैं।
     हरियाणा में साल 2015 में कुल 1070 महिलाओं को वहशीपन का शिकार होना पड़ा , जिनमें 204 के साथ गैंग रेप हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें